पैरोल से फरार आरोपी की धरपकड़ के लिए सरगुजा एसपी का बड़ा ऐलान: 5,000 रुपये का इनाम

पैरोल से फरार आरोपी की धरपकड़ के लिए सरगुजा एसपी का बड़ा ऐलान: 5,000 रुपये का इनाम

अम्बिकापुर। सरगुजा जिले में पैरोल से फरार आरोपी सिराज (40) की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्री राजेश कुमार अग्रवाल ने 5,000 रुपये के इनाम की घोषणा की है। थाना कोतवाली अम्बिकापुर में दर्ज अपराध क्रमांक 817/2024, धारा 262 बी.एन.एस. के तहत आरोपी सिराज, पिता स्व. नूर मोहम्मद, मोमिनपुरा, पर्राडांड पेंटर गली का निवासी है। उसकी पैरोल अवधि 10 नवंबर 2024 तक थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटा और फरार हो गया।

पुलिस ने जेल नियमावली 1989 के उल्लंघन पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू की, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला। उच्च न्यायालय बिलासपुर में सिराज की अपील (सीआरए 2021/2023) पर सुनवाई के लिए उसकी उपस्थिति अनिवार्य है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस रेग्युलेशन के तहत कार्रवाई करते हुए सूचना देने या गिरफ्तारी में मदद करने वाले को 5,000 रुपये का इनाम देने का ऐलान किया। सूचनाकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

इन नंबरों पर करें संपर्क :

- SP सरगुजा: 94791-93501

- ASP सरगुजा: 94791-93502

- CSP अंबिकापुर: 94791-93503

- पुलिस नियंत्रण कक्ष: 94791-93599