प्रधान जिला न्यायाधीश के नेतृत्व में जिला जेल का सघन निरीक्षण, कैदियों की सुविधाओं व अधिकारों की हुई गहन समीक्षा

प्रधान जिला न्यायाधीश के नेतृत्व में जिला जेल का सघन निरीक्षण, कैदियों की सुविधाओं व अधिकारों की हुई गहन समीक्षा
प्रधान जिला न्यायाधीश के नेतृत्व में जिला जेल का सघन निरीक्षण, कैदियों की सुविधाओं व अधिकारों की हुई गहन समीक्षा

सूरजपुर।न्याय तक सहज पहुंच और बंदियों के मौलिक अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष श्रीमती विनीता वार्नर की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट जेल विजिटर्स बोर्ड ने जिला जेल सूरजपुर का व्यापक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कैदियों को उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, स्वास्थ्य सेवाओं, भोजन व्यवस्था एवं विधिक सहायता की गहन समीक्षा की गई।बोर्ड सदस्यों ने बैरक, रसोईघर, स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामान्य उपयोग क्षेत्रों का बारीकी से निरीक्षण कर कैदियों से सीधे संवाद किया। स्वच्छता, पौष्टिक भोजन, नियमित स्वास्थ्य जांच, दवाओं की उपलब्धता, शिक्षा एवं खेल गतिविधियों के साथ ही जेल लीगल एड क्लीनिक की कार्यप्रणाली की भी जांच की गई।प्रधान जिला न्यायाधीश ने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि कैदियों को स्वच्छ वातावरण, गुणवत्तापूर्ण भोजन एवं नियमित चिकित्सकीय सुविधाएं बिना किसी बाधा के सुनिश्चित की जाएं।कलेक्टर एस. जयवर्धन ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की निःशुल्क कानूनी सहायता योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान आयोजित संक्षिप्त शिविर में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद प्रकाश वारियाल ने कहा कि कोई भी बंदी स्वयं को असहाय न समझे, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हर प्रकार की कानूनी सहायता के लिए तत्पर है।इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री पायल टोपनो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार महतो, जेल अधीक्षक अक्षय तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कपिल देव पैंकरा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। संयुक्त निरीक्षण कैदियों के कल्याण और न्यायिक संवेदनशीलता का सशक्त उदाहरण बना।