प्लास्टिक कचरे के प्रबंधन की नई पहल: सरगुजा संभाग का पहला एमआरएफ केंद्र शुरू
अम्बिकापुर, 16 अगस्त 2025।स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत सरगुजा जिले ने प्लास्टिक कचरे के वैज्ञानिक प्रबंधन की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है। जिले के दरिमा गांव में प्रदेश का दूसरा और सरगुजा संभाग का पहला जिला स्तरीय प्लास्टिक प्रोसेसिंग केंद्र (एमआरएफ) शुरू किया गया। लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने इस केंद्र का उद्घाटन किया, जिसके तहत जिले की 569 ग्राम पंचायतों की करीब 2500 स्वच्छाग्राही दीदियों को आर्थिक लाभ मिलेगा। कुलमिलाकर यह पहल न केवल स्वच्छ भारत के सपने को साकार करेगी, बल्कि ग्रामीण महिलाओं के लिए आर्थिक सशक्तिकरण का नया द्वार खोलेगी।
पर्यावरण संरक्षण के साथ रोजगार का अवसर
विधायक श्री मिंज ने कहा कि यह केंद्र पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देने का अनूठा उदाहरण बनेगा। उन्होंने इसे स्वच्छता प्रबंधन में सरगुजा को रोल मॉडल बताते हुए कहा कि यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरूपा सिंह ने बताया कि प्लास्टिक कचरा, जो न सड़ता है न गलता, अब इस केंद्र के जरिए प्रबंधित होगा, जिससे पर्यावरण सुरक्षित होगा और महिलाओं को आर्थिक लाभ मिलेगा।
30-35 महिलाओं को मिलेगा रोजगार
जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस केंद्र से जिले की 2500 स्वच्छाग्राही दीदियों को कचरे के विक्रय से सीधा लाभ होगा। साथ ही, प्लांट में कार्यरत 30-35 महिलाओं को प्रतिमाह 7500 रुपये का मानदेय मिलेगा। यह केंद्र ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।
प्लास्टिक से बनेंगे रस्सी, बाल्टी और डस्टबिन
केंद्र में 569 ग्राम पंचायतों के सेग्रीगेशन शेड से एकत्रित सूखा कचरा प्रोसेसिंग के लिए लाया जाएगा। यहां प्लास्टिक को रिसाइकिल कर दाने, गट्टे और अन्य उत्पाद बनाए जाएंगे। वर्तमान में रस्सी निर्माण शुरू हो चुका है, जबकि भविष्य में बाल्टी और डस्टबिन बनाने की योजना है।
प्रभावी प्रबंधन के लिए क्लस्टर सिस्टम
जिले के सभी 569 सेग्रीगेशन शेड और 7 प्लास्टिक प्रबंधन केंद्रों को इस इकाई से जोड़ा गया है। 10-12 गांवों के क्लस्टर बनाकर जिला, जनपद और पंचायत स्तर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है, साथ ही नियमित मॉनिटरिंग से कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनारायण यादव, जनपद उपाध्यक्ष सतीश यादव, जिला पंचायत सदस्य अनिमा केरकेट्टा सहित कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।