फिरौती के लिए युवक का अपहरण: मास्टरमाइंड यूपी से गिरफ्तार, पुलिस ने चोपन से दबोचा
बलरामपुर। फिरौती की मोटी रकम ऐंठने के लिए आदिवासी युवक का अपहरण करने वाले गिरोह के सरगना को बसंतपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। मास्टरमाइंड अखिलेश उर्फ पंकज मिश्रा को चोपन से दबोचकर सलाखों के पीछे भेज दिया गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपहृत युवक को सुरक्षित बरामद कर लिया गया था, जबकि अन्य आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं। मामला लकड़ी तस्करी की मुखबिरी का बदला लेने से जुड़ा बताया जा रहा है।घटना 6 अगस्त 2025 की है, जब आरोपीयों ने प्रेमनगर चौक से विजयलाल मरकाम को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया। आरोपी उसे स्विफ्ट डिजायर कार (यूपी 64 एके 7444) में बैठाकर उत्तर प्रदेश के बीजपुर ले गए। रास्ते में उसके साथी ऋषि को धक्का देकर उतार दिया। अपहरणकर्ताओं ने विजयलाल के मोबाइल से उसके भाई बृजेश सिंह को फोन कर 3 लाख रुपये की फिरौती मांगी। धमकी दी कि पैसे न दिए तो जान से मार देंगे। बृजेश ने 8 अगस्त को बसंतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने अपराध क्रमांक 150/2025 के तहत धारा 140(1), 58, 61, 127(7) और 3(5) BNSS में केस दर्ज किया।पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर अपहृत को बीजपुर के मोबाइल टावर पैनल रूम से बरामद किया। पूछताछ में विजयलाल ने बताया कि आरोपी उसे लकड़ी तस्करी में मुखबिरी का आरोप लगाकर धमका रहे थे। पुलिस ने सद्दाम अंसारी, रोहित कुमार चौरसिया और सतीश कुमार गुप्ता को पहले गिरफ्तार कर लिया था। इनसे मोबाइल और कार जब्त की गई। फरार मास्टरमाइंड पंकज मिश्रा को 3 सितंबर 2025 को चोपन से पकड़ा गया। उसके कबूलनामे में राजेश यादव उर्फ बिल्लू का नाम भी आया। पुलिस ने आईटेल मोबाइल जब्त कर आरोपी को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक धीरेंद्र तिवारी, आरक्षक देवकुमार सिंह और गोपाल शामिल रहे।