बलरामपुर में खनिज सर्वे में बाधा डालने वाले तीन शराबी जेल भेजे गए

बलरामपुर में खनिज सर्वे में बाधा डालने वाले तीन शराबी जेल भेजे गए

बलरामपुर, 13 मई 2025। जिले के कुसमी तहसील के ग्राम बरपाठ में खनिज विभाग द्वारा किए जा रहे खनिज सर्वे कार्य में बाधा डालने वाले तीन व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) करूण कुमार डहरिया ने बताया कि 12 मई को शासकीय भूमि पर चल रहे सर्वे कार्य के दौरान सुनील नगेसिया, श्याम देव नगेसिया और मंतू राम नगेसिया शराब के नशे में धुत होकर मौके पर पहुंचे। इन व्यक्तियों ने वहां मौजूद कर्मचारियों से वाद-विवाद शुरू कर दिया, जिससे कार्य में व्यवधान उत्पन्न हुआ।सूचना मिलते ही एसडीएम कुसमी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी कोरंधा तुरंत मौके पर पहुंचे। लोक शांति भंग करने और संज्ञेय अपराध को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई और उन्हें जेल भेज दिया गया।