बस्तर-सरगुजा के युवाओं को रोजगार का नया रास्ता: मंत्री राजेश अग्रवाल ने होटल मैनेजमेंट का मुफ्त ट्रेनिंग प्लान किया लॉन्च, विकास प्राधिकरण से खर्च की भरपाई

बस्तर-सरगुजा के युवाओं को रोजगार का नया रास्ता: मंत्री राजेश अग्रवाल ने होटल मैनेजमेंट का मुफ्त ट्रेनिंग प्लान किया लॉन्च, विकास प्राधिकरण से खर्च की भरपाई

अम्बिकापुर । छत्तीसगढ़ के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। बस्तर और सरगुजा अंचल के नौजवानों के लिए होटल मैनेजमेंट का निःशुल्क प्रशिक्षण शुरू करने का ऐलान करते हुए उन्होंने विभागीय समीक्षा बैठक में साफ निर्देश दिए कि ट्रेनिंग के खर्च की पूरी भरपाई बस्तर एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के जरिए होगी। अधिकारियों को तुरंत प्रस्ताव तैयार करने का आदेश देकर मंत्री ने कहा, "ये युवा हमारी संस्कृति और पर्यटन की ताकत हैं, उन्हें स्किल्ड बनाकर टूरिज्म इंडस्ट्री में एंट्री दिलानी है।"

यह फैसला ऐसे समय आया है जब छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह की धूम मचने वाली है। बैठक में मंत्री ने समारोह की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया और अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि हर स्तर पर इवेंट को भव्य बनाएं। खास तौर पर श्री रामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना पर फोकस करते हुए उन्होंने प्रगति रिपोर्ट मांगी। "ये योजना भक्तों के लिए वरदान है, इसे और प्रभावी बनाने के लिए हर जरूरी कदम उठाएं," उन्होंने जोर देकर कहा।बात यहीं खत्म नहीं हुई। आगामी चक्रधर समारोह, बस्तर दशहरा पंडुम और रामगढ़ महोत्सव को धमाकेदार बनाने पर चर्चा गर्म रही। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि लोकल कलाकारों को मेन स्टेज दें, उनकी विधाओं को चमकाने के लिए ट्रेनिंग और प्रमोशन का इंतजाम करें। "हमारी संस्कृति की जड़ें लोक कलाकारों में हैं, उन्हें इग्नोर नहीं कर सकते। इन फेस्टिवल्स से पर्यटन को बूस्ट मिलेगा और युवाओं को जॉब्स भी," मंत्री श्री अग्रवाल ने उत्साह से भरा भाषण दिया।बैठक में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के सचिव रोहित यादव, संचालक संस्कृति विवेक आचार्य समेत तमाम सीनियर अफसर मौजूद रहे। बहरहाल ये निर्देश न सिर्फ विभागीय योजनाओं को पंख लगाएंगे, बल्कि छत्तीसगढ़ के ट्राइबल बेल्ट को टूरिज्म हब बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।