बारिश में भी विकास का दौरा: कलेक्टर ने सुदूर गांवों में चेकडैम से लेकर आंगनबाड़ी तक का लिया जायजा, लापरवाह ARMO सस्पेंड
अम्बिकापुर। रिमझिम बारिश के बीच कलेक्टर विलास भोसकर और जिला पंचायत सीईओ विनय अग्रवाल ने उदयपुर ब्लॉक के दूरस्थ वनांचल इलाकों में पहुंचकर विकास कार्यों की हकीकत जानी। चेकडैम, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल और पीएम जनमन आवासों का निरीक्षण कर कई सुधार के निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केदमा के असिस्टेंट रूरल मेडिकल ऑफिसर (ARMO) की लापरवाही पर तुरंत सस्पेंड करने के आदेश जारी किए।कलेक्टर ने सोनतराई में बने चेकडैम का मुआयना किया और वर्षा जल संरक्षण की बेहतर व्यवस्था के लिए सोक पिट को प्रभावी बनाने पर जोर दिया। नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र में किचन, स्टोर रूम, बिजली, पानी और वॉशरूम जैसी सुविधाएं समय पर मुहैया कराने के निर्देश दिए। केंद्र में बच्चों को पौष्टिक आहार मिले, इसके लिए चना, गुड़, अंडा, सत्तू और केला उपलब्ध कराने को कहा।सुदूर ग्राम बन केसमा पहुंचकर कलेक्टर ने आंगनबाड़ी में बच्चों को दिए जा रहे भोजन की जांच की और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी। शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केदमा के अचानक निरीक्षण में ओपीडी, दवाइयों की उपलब्धता और स्टाफ की उपस्थिति की पड़ताल की। ARMO की लापरवाही सामने आने पर सीएमएचओ को तत्काल निलंबन के निर्देश दिए।मरेया गांव में ग्रामीणों ने राशन वितरण, आधार अपडेट और जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र में आ रही दिक्कतों की शिकायत की। कलेक्टर ने फूड इंस्पेक्टर को थम प्रिंट नहीं करने वाले हितग्राहियों के नामनी तैयार कर तुरंत राशन देने के आदेश दिए। इसके अलावा पहाड़ी कोरवा बालक आश्रम मरेया में बच्चों के साथ बैठकर मध्याह्न भोजन किया और भोजन की क्वालिटी चेक की। बच्चे अधिकारियों के साथ भोजन कर बेहद खुश हुए। कलेक्टर ने अधीक्षक को गुणवत्तापूर्ण भोजन, नियमित हेल्थ चेकअप और सफाई पर फोकस करने को कहा।दौरे के दौरान एसडीएम बन सिंह नेताम, महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी जे आर प्रधान, सीएमएचओ पीएस मार्को, जनपद सीईओ वेद प्रकाश गुप्ता समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।