बिहान योजना से सशक्त हुईं सरगुजा की महिलाएं, तेल प्रोसेसिंग इकाई से लिख रहीं आत्मनिर्भरता की नई कहानी

बिहान योजना से सशक्त हुईं सरगुजा की महिलाएं, तेल प्रोसेसिंग इकाई से लिख रहीं आत्मनिर्भरता की नई कहानी

अम्बिकापुर, 03 अगस्त 2025। बिहान योजना ग्रामीण महिलाओं के लिए सशक्तिकरण का नया द्वार खोल रही है। सरगुजा जिले के लूण्ड्रा विकासखंड की करौली ग्राम पंचायत में हिग्लेश्वरी स्व-सहायता समूह की महिलाएं तेल प्रोसेसिंग इकाई के जरिए आत्मनिर्भरता की मिसाल बन रही हैं। समूह की अध्यक्ष श्रीमती सरोज के नेतृत्व में 5 स्व-सहायता समूहों की 28 महिलाओं ने प्रोड्यूसर ग्रुप (पीजी) बनाकर इस इकाई की शुरुआत की। यह समूह सरसों तेल उत्पादन की पूरी प्रक्रिया—बीज सफाई, प्रोसेसिंग, पैकिंग से लेकर विपणन तक—स्वयं संभाल रहा है। प्रतिदिन ₹200 की मजदूरी के साथ-साथ तेल बिक्री से 50-60 हजार रुपये की मासिक बचत हो रही है। शासन द्वारा प्रदान किए गए शेड और मशीनरी ने इस पहल को और मजबूती दी है।

श्रीमती सरोज ने बताया कि तेल को स्टील ड्रम में संग्रहित कर दो दिन स्थिर रखने के बाद बोतलों में पैक कर बाजार में बेचा जाता है। शुद्धता और गुणवत्ता के कारण इसकी मांग लगातार बढ़ रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद देते हुए श्रीमती सरोज ने कहा कि बिहान योजना ने न केवल आर्थिक स्वावलंबन दिया, बल्कि गांव की महिलाओं को समाज में सम्मान और नई पहचान भी दिलाई। यह समूह सरगुजा में महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण आजीविका की नई इबारत लिख रहा है।