बेटियों को उच्च शिक्षा का तोहफा: अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप शुरू
सूरजपुर। जिले की छात्राओं के लिए खुशखबरी! अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने 'अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप' शुरू की है, जिससे जरूरतमंद बेटियों को उच्च शिक्षा का मौका मिलेगा। इस योजना में हर चयनित छात्रा को सालाना 30 हजार रुपये मिलेंगे, जिससे ट्यूशन फीस और पढ़ाई के खर्चे पूरे हो सकेंगे। यह स्कॉलरशिप डिग्री या डिप्लोमा के पूरे कोर्स (2 से 5 साल) के लिए होगी।
कौन कर सकता है आवेदन...?
जिन छात्राओं ने सरकारी स्कूल से 10वीं और 12वीं पास की हो और 2025-26 में किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन या डिप्लोमा के पहले साल में दाखिला लिया हो, वे आवेदन कर सकती हैं। यह स्कॉलरशिप छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में लागू है।
इस तरह करें आवेदन
आवेदन पूरी तरह मुफ्त और ऑनलाइन है। वेबसाइट https://azimpremjifoundation.org/what-we-do/education/azim-premji-scholarship/ पर जाएं। पहला चरण 10 से 30 सितंबर 2025 और दूसरा चरण 10 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक है। जरूरी दस्तावेज जैसे फोटो, साइन, आधार, बैंक डिटेल्स, 10वीं-12वीं की मार्कशीट और दाखिला प्रमाण (बोनाफाइड या फीस रसीद) को PDF/JPG/PNG फॉर्मेट (30KB-500KB) में अपलोड करें। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट देखें।