भगवान भोलेनाथ की भक्ति में डूबा पटना, प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह ने किया रुद्राभिषेक
सूरजपुर। पवित्र श्रावण मास के तृतीय सोमवार को प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी के गृहग्राम पटना स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला। मंदिर में आयोजित अखंड मानस पाठ का रविवार को प्रारंभ होकर सोमवार को समापन हुआ। इस अवसर पर कांवरियों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया, वहीं विधायक भूलन सिंह ने सपरिवार रुद्राभिषेक कर क्षेत्रवासियों के सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। रुद्राभिषेक के पश्चात विशाल महाप्रसाद वितरण का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया, जिसका लाभ ग्रामीणों ने उठाया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष पवन सिंह, महामंत्री सौभाग्य दुबे, सुमित साहू, पप्पू यादव, विधायक प्रतिनिधि संत साहू, सुभाष साहू, अनंत जायसवाल, शंकर यादव, भगवान मिश्रा, विनय सिंह, दीपक गुप्ता, संजय गुप्ता, जनपद सीईओ टीआई राजेंद्र साहू, डॉ. एसके त्रिपाठी, डॉ. ऋषि शुक्ला सहित पुलिस-प्रशासन के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सरपंच और बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। कुलमिलाकर विविध धार्मिक अनुष्ठानों ने कार्यक्रम में आध्यात्मिक रंग भरा, जिससे मंदिर परिसर भक्ति-भाव से सराबोर रहा।