मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने गोबरी नाले पर रपटे का लिया जायजा: ग्रामीणों को मिलेगी बड़ी राहत, अधिकारियों पर शीघ्र पूरा करने का निर्देश
सूरजपुर, 7 सितंबर 2025। महिला एवं बाल विकास मंत्री व भटगांव विधायक श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने भैयाथान विकासखंड की गोबरी नदी पर बन रहे अस्थायी रपटे पुल का जायजा लिया। भारी बारिश से दो महीने पहले क्षतिग्रस्त हुए पुल ने 10 से ज्यादा गांवों के हजारों ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी थीं। अब मंत्री के सख्त निर्देशों से यह जीवनरेखा जल्द बहाल होने की उम्मीद बंधी है।मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने लोक निर्माण सेतु विभाग के अधिकारियों को साफ लहजे में कहा, "कार्य में तेजी लाएं, किसी भी तरह की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।" उन्होंने तकनीकी टीम से प्रगति की जानकारी ली और गुणवत्ता व गति दोनों पर जोर दिया। ग्रामीणों से बातचीत में उन्होंने आश्वासन दिया कि रपटा शीघ्र तैयार हो जाएगा, जिससे खुटरापारा, डबरीपारा, गंगोटी, बांसापारा समेत प्रभावित इलाकों में आवागमन सामान्य हो जाएगा।
बारिश ने तोड़ी थी ग्रामीणों की राहें
गौरतलब है कि भारी वर्षा के कारण गोबरी नाला का पुराना पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। इससे ग्रामीणों को रोजमर्रा की जरूरतों, बच्चों की पढ़ाई और मरीजों के इलाज के लिए 20 किलोमीटर लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा था। डुमरिया से गंगोटी मार्ग ठप होने से हजारों लोग परेशान थे। अब इस अस्थायी रपटे से यातायात सुगम होगा और ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी।मंत्री ने जोर देकर कहा कि यह जनहित का मुद्दा है, जिसकी प्राथमिकता सबसे ऊपर है। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने अधिकारियों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। यह कदम न सिर्फ स्थानीय विकास को गति देगा, बल्कि मंत्री की सक्रिय भूमिका को भी रेखांकित करता है। जल्द ही यह रपटा तैयार होने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ जाएगी।