मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर के सामने विवाद:यात्रियों को लेकर नाविक और पंडों में झड़प, एक-दूसरे पर लगाए कमीशन और धोखाधड़ी के आरोप

मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर के सामने विवाद:यात्रियों को लेकर नाविक और पंडों में झड़प, एक-दूसरे पर लगाए कमीशन और धोखाधड़ी के आरोप
मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर के पास असकुंडा घाट पर शुक्रवार को नाविक और पंडों के बीच यात्रियों को लेकर विवाद हुआ। पंडों का आरोप है कि नाविक यमुना घाट से बाहर बाजारों में जाकर टेंपो, ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को कमीशन देकर यात्रियों को नाव की सैर कराते हैं। साथ ही श्रद्धालुओं को गुमराह कर ठगी भी करते हैं। दूसरी तरफ, नाविकों ने पंडों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पंडों ने उनके दो साथियों के साथ हाथापाई की। नाविकों का यह भी आरोप है कि पंडे उनसे यात्रियों को नाव में बैठाने के नाम पर कमीशन मांगते हैं। कमीशन नहीं देने पर उन पर झूठे आरोप लगाते हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच तीखी नोक-झोंक देखी जा सकती है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।