रेजांगला युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि:गाजीपुर में तीन शहीद सैनिकों की अस्थियां परिवार को सौंपी, कारगिल शहीद को किया नमन

रेजांगला युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि:गाजीपुर में तीन शहीद सैनिकों की अस्थियां परिवार को सौंपी, कारगिल शहीद को किया नमन
गाजीपुर में रेजांगला पराक्रम यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा के दौरान 1962 के भारत-चीन युद्ध में शहीद हुए तीन स्थानीय सैनिकों की अस्थियां उनके परिवारों को सौंपी गईं। कैप्टन रामचंद्र यादव और फाउंडेशन के सदस्य तीन अस्थि कलश लेकर धनईपुर पहुंचे। शहीद सैनिकों में भदीरा के जग सिंह, मोहम्मदाबाद के बालू सिंह और जमानियां के विश्वनाथ यादव शामिल थे। उनके परिवार के सदस्यों को स्मृति चिह्न और अस्थि कलश प्रदान किए गए। यादव महासभा के सैनिक प्रकोष्ठ के जिला महासचिव सुरेन्द्र यादव ने बताया कि 1962 के युद्ध में 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 जवानों ने चीन की 2000 सैनिकों की फौज का सामना किया। गोला-बारूद समाप्त होने के बाद भी वे डटे रहे। कार्यक्रम में कारगिल शहीद संजय यादव के छोटे भाई अजय यादव और ग्राम प्रधान सुदर्शन यादव ने अतिथियों की व्यवस्था की। सभी सैनिकों ने कारगिल शहीद संजय यादव की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। कैप्टन रामचंद्र यादव ने सभी को अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न और तिरंगा प्रदान कर सम्मानित किया।