मर्सीडीज कार के नाम पर 48 लाख की ठगी, मुख्य आरोपी मुंबई से गिरफ्तार

मर्सीडीज कार के नाम पर 48 लाख की ठगी, मुख्य आरोपी मुंबई से गिरफ्तार

अम्बिकापुर। जिले में कार दिलाने के नाम पर 48 लाख रुपये की ठगी के मामले में कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी जैद जाफर खान को मुंबई से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने डॉ. अभिजीत जैन को मर्सीडीज कार का लालच देकर धोखाधड़ी की थी। मामले में अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।उक्ताशय पर मिली जानकारी अनुसार डॉ. अभिजीत जैन ने 29 जुलाई 2024 को कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज की थी कि मुंबई के कांदिवली निवासी जैद जाफर खान और उसके साथियों ने मर्सीडीज कार बेचने के नाम पर उनसे 48 लाख रुपये ठग लिए। प्रार्थी ने बताया कि उनके एक परिचित डॉक्टर ने जैद से पहले कार खरीदी थी, जिसके बाद उन्होंने भी जैद से संपर्क किया। 48 लाख रुपये में सौदा तय हुआ और पहली किस्त के रूप में 14.5 लाख रुपये दे दिए गए।आरोपी ने दस्तावेजी कार्य पूर्ण होने का बहाना बनाकर एक अन्य कार भेजी और बाकी राशि नगद मांगी। प्रार्थी ने 17.5 लाख रुपये ड्राइवर को दिए और 11 लाख रुपये बैंक खाते में जमा किए। बाद में जैद ने 7 फरवरी 2021 को अम्बिकापुर आकर भेजी गई कार और 5 लाख रुपये नगद ले लिए, लेकिन वादा की गई मर्सीडीज कार नहीं दी। पिछले कुछ महीनों से आरोपी ने प्रार्थी का फोन भी उठाना बंद कर दिया था।शिकायत पर कोतवाली थाने में धारा 420, 34 भा.द.वि. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस टीम ने सतत प्रयासों से जैद जाफर खान को मुंबई के जोगेश्वरी वेस्ट से हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल किया। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

अन्य आरोपियों की तलाश तेज

पुलिस ने बताया कि मामले में शामिल अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार, सहायक उपनिरीक्षक अभिषेक दुबे, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह और आरक्षक अतुल शर्मा की अहम भूमिका रही।

पुलिस की अपील

सरगुजा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि ऑनलाइन या दूरस्थ कारोबारियों से सौदा करने से पहले उनकी विश्वसनीयता जांच लें, ताकि ठगी का शिकार होने से बचा जा सके।