महाराजा अग्रसेन जयंती: सांस्कृतिक धमाके से गूंजा सूरजपुर, एकता का संदेश बिखेरा चारों तरफ

महाराजा अग्रसेन जयंती: सांस्कृतिक धमाके से गूंजा सूरजपुर, एकता का संदेश बिखेरा चारों तरफ

सूरजपुर। महाराजा अग्रसेन की जयंती पर अग्रवाल समाज ने जोरदार धमाल मचा दिया। गत दिवस अग्रोहा भवन में भव्य समारोह से शुरू हुए दस दिवसीय उत्सव में खेल-कूद, नृत्य और फैंसी ड्रेस जैसे आयोजनों ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। समाजवाद और एकता का संदेश देते हुए यह पखवाड़ा भर का जश्न 14 सितंबर से रोजाना धड़कनों पर धड़कनें बांट रहा है। महिलाएं, युवा, बच्चे—सबकी भागीदारी से माहौल एकदम जीवंत, वहीं दूसरी तरफ यह उत्सव न सिर्फ मनोरंजन का केंद्र बनेगा, बल्कि समाज को एकता का मजबूत सूत्र भी बांधेगा।

 प्रतिदिन धमाल: फैंसी ड्रेस से रंगोली तक, न आएं तो पछताएंगे

अग्रवाल सभा के बैनर तले चले इस महाकुंभ में प्रतियोगिताओं की भरमार! फैंसी ड्रेस, डांस, अग्रसेन जी की फोटो सजाओ, रंग भरो, सरप्राइज गेम, भजन सुनाओ, स्वस्थ्य शिशु, बच्चों का एक्ट, रंगोली, कुर्सी दौड़, सिंगल विकेट, स्मार्ट किट, पाइपोमेनिया, 'बहु भी कभी साथ थी', फनी गेम हाउजी, 'एक से भले दो', एकल नृत्य—ये तो बस शुरुआत है! इन आयोजनों से महाराजा अग्रसेन के आदर्शों को नया रंग मिला, और समाज की एकजुटता चरम पर पहुंच गई।अग्रवाल सेवा समिति, अग्रवाल नवयुवक समिति, अग्रवाल महिला मंडल, अग्रवाल महिला सम्मेलन, अग्रवाल युवा सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच सूरजपुर शाखा और संस्कृति शाखा—सभी टीमें कंधे से कंधा मिलाकर जुट गईं। अध्यक्ष अमृतलाल अग्रवाल, सचिव राजेश महलवाला, आयोजन समिति चेयरमैन सुनील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय केजरीवाल, नवयुवक समिति अध्यक्ष गौरीश जिंदल, महिला मंडल अध्यक्ष लता गोयल, सचिव सोनू अग्रवाल, संस्कृति शाखा अध्यक्ष प्रज्ञा तायल, महिला सम्मेलन अध्यक्ष आशा अग्रवाल समेत पूरी टीम रात-दिन मेहनत में लगी है।

 फैंसी ड्रेस में नौनिहालों का जलवा: तारक मेहता से कपिल शर्मा तक, तालियां थमने का नाम न लिया

बच्चों के लिए खास फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन में छोटे-छोटे सितारों ने कमाल कर दिया। फूलों की थीम पर रंग-बिरंगे स्वरूपों में सजे नौनिहालों ने स्टेज हिला दिया। तो वहीं, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'कपिल शर्मा शो' के किरदारों में उतरकर इनकी अदाकारी देखकर दर्शक हंस-हंसकर लोटपोट कर दिया तों वहीं दूसरी तरफ तालियों की गड़गड़ाहट से अग्रोहा भवन गूंज उठा—ये तो बस शुरुआती झलक है, आगे और धमाल बाकी है।