मालगाड़ी की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, पहचान की कोशिशें तेज

मालगाड़ी की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, पहचान की कोशिशें तेज

सूरजपुर (ब्रेकिंग)। जिले के पसला गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की जान चली गई। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है और मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटनास्थल पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग को रेलवे ट्रैक के पास घायल देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। आनन-फानन में पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उनकी हालत अत्यंत नाजुक होने के कारण इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। प्रारंभिक जांच में मालगाड़ी की चपेट में आने की बात सामने आई है, लेकिन घटना के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस गहन जांच में जुट गई है। वहीं दूसरी तरफ घटना के बाद गांव और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे ट्रैक के आसपास अक्सर लोग आवाजाही करते हैं, लेकिन मालगाड़ी की तेज रफ्तार के कारण हादसे का खतरा बना रहता है। कुछ ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक के किनारे सुरक्षा उपायों की मांग भी उठाई है। बहरहाल यह घटना एक बार फिर रेलवे ट्रैक के आसपास सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। प्रशासन और रेलवे विभाग से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की उम्मीद की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं को रोका जा सके।