मितानिन दिवस पर बुंदिया में सम्मान समारोह: भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने दीदीयों को साड़ी-श्रीफल भेंटकर किया सम्मानित, बोले- स्वास्थ्य सेवा की 'रात्रि योद्धा'
सूरजपुर। भटगांव मंडल के ग्राम पंचायत बुंदिया में मितानिन दिवस के पावन अवसर पर एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में ग्राम की सभी मितानिन दीदीयों को साड़ी और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष ने दीदीयों की तारीफ करते हुए कहा कि ये स्वास्थ्य विभाग की 'रात्रि योद्धा' हैं, जो आधी रात को भी पारा-मोहल्लों में पहुंचकर बुखार, दर्द या प्रसव जैसी समस्याओं का समाधान करती हैं।कार्यक्रम की शुरुआत मितानिन दिवस के महत्व पर चर्चा से हुई। रमेश गुप्ता ने संबोधन में कहा, "हमारी मितानिन दीदीयां स्वास्थ्य सेवा का मजबूत स्तंभ हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी मेहनत से असंख्य परिवारों को लाभ मिल रहा है। सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने में उनकी भूमिका सराहनीय है।" उन्होंने दीदीयों से अपील की कि वे अपनी सेवा को और मजबूत बनाएं, ताकि गांव स्वस्थ और सशक्त बने।समारोह में सरपंच गोरेलाल टोप्पो ने दीदीयों की मेहनत की सराहना की और कहा कि मितानिन कार्यक्रम से ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत हुई हैं। वहीं, हुलास राजवाड़े ने ग्रामीणों से दीदीयों का सहयोग करने का आह्वान किया। प्रमुख रूप से उपस्थित वाड पंच प्रिंस गुप्ता, रूपसिंह, ओमप्रकाश राजवाड़े, भगत के अलावा मितानिन सुपरवाइजर संतोषी, देवकी मानिकपुरी, कविता, गीता सहित दर्जनों मितानिन दीदीयों ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। सभी ने एकजुट होकर स्वास्थ्य जागरूकता का संकल्प लिया। कुलमिलाकर यह आयोजन न केवल मितानिनों का सम्मान था, बल्कि ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा को प्रोत्साहन देने का एक सकारात्मक कदम साबित हुआ। स्थानीय ग्रामीणों ने इसे सराहते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से गांव में सकारात्मक माहौल बनता है।