मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर त्वरित अमल के लिए कलेक्टर का सख्त निर्देश, श्रम अन्न योजना को गति

मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर त्वरित अमल के लिए कलेक्टर का सख्त निर्देश, श्रम अन्न योजना को गति
मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर त्वरित अमल के लिए कलेक्टर का सख्त निर्देश, श्रम अन्न योजना को गति

शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों को 5 रुपये में भोजन, प्रचार-प्रसार पर जोर

सूरजपुर, 15 जुलाई 2025। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने मुख्यमंत्री की हालिया प्रवास के दौरान की गई घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। कलेक्टर ने सभी कार्य एजेंसियों को समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने और प्रगति की नियमित जानकारी साझा करने के सख्त निर्देश दिए। 

बैठक के दरम्यान शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के तहत जिले में अग्रिम कार्यवाही को सुनिश्चित करने का निर्देश। इस योजना के तहत पंजीकृत श्रमिक केवल 5 रुपये में पौष्टिक भोजन प्राप्त कर सकेंगे। कलेक्टर ने श्रम विभाग को निर्देश दिए कि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक श्रमिक पंजीयन करवाकर इस सुविधा का लाभ उठा सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल श्रमिक कार्ड धारक ही इस योजना का लाभ ले सकेंगे। 

कलेक्टर ने जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित एजेंसियों को कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने की हिदायत दी। इसके साथ ही, उपसंचालक कृषि से खाद और बीज की उपलब्धता की स्थिति की जानकारी ली गई। कलेक्टर ने किसानों को सुगमता से खाद और बीज उपलब्ध कराने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, सभी अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने और मुख्यमंत्री की घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए कटिबद्ध रहने को कहा।