मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पटना समाधान शिविर में पहुँचे,15 पंचायतों की जनता से किया संवाद, 99% समस्याओं का मौके पर समाधान

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पटना समाधान शिविर में पहुँचे,15 पंचायतों की जनता से किया संवाद, 99% समस्याओं का मौके पर समाधान
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पटना समाधान शिविर में पहुँचे,15 पंचायतों की जनता से किया संवाद, 99% समस्याओं का मौके पर समाधान

"खुशियों की चाबी" पाकर भावुक हुए हितग्राही, घर मिला तो आंखों में छलक आए आंसू

सूरजपुर 08 मई 2025।गांव की समस्याएं अब सिर्फ कागजों में नहीं रहेंगी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रामानुजनगर के पटना ग्राम पंचायत में आयोजित समाधान शिविर में पहुंचकर 15 पंचायतों की जनता से सीधे संवाद किया। करीब 2720 शिकायतें आईं, जिनमें से 2698 का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। सिर्फ 22 आवेदन शेष हैं, जिन पर जल्द कार्रवाई होगी।इस दरम्यान मुख्यमंत्री ने कहा— "समाधान शिविर शासन की संवेदनशीलता और जवाबदेही का प्रतीक है। अब योजनाएं जनता तक सीधे पहुंच रही हैं, किसी बिचौलिए की जरूरत नहीं। वहीं दूसरी तरफ गांव के लोगों ने बताया कि पहले कई बार शिकायत दी, पर सुनवाई नहीं हुई। इस शिविर में सीएम खुद सामने बैठे, तो शिकायतें सिर्फ सुनी नहीं गईं, तुरंत हल भी हुईं। शिविर में पहुंचे एक बुजुर्ग बोले— “इतने सालों में पहली बार लगा कि सरकार हम तक आई है। बहरहाल समाधान शिविर बना सुशासन की मिसाल जहां एक ओर योजनाओं की जानकारी दी गई, वहीं दूसरी ओर मौके पर लोगों को उनका हक भी मिला। पंचायतों से आए लोगों ने कहा-"अब विकास सिर्फ कागजों में नहीं, ज़मीन पर दिख रहा है।"

विभागवार आवेदन और उनके निराकरण की स्थिति इस प्रकार रही

शिविर में आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग के सभी12 आवेदन निराकृत, उद्यानिकी विभाग के सभी 04 आवेदन, ऊर्जा विभाग के 90 आवेदन निराकृत 03 लंबित, कृषि विभाग: 21 आवेदननिराकृत, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग 02 आवेदन निराकृत, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग 450 आवेदन निराकृत, खेल और युवक कल्याण विभाग 01 आवेदन निराकृत, गृह विभाग 01 आवेदन निराकृत01 लंबित, जल संसाधन विभाग: 01 आवेदन निराकृत, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग: 1210 आवेदन निराकृत, परिवहन विभाग 05 आवेदननिराकृत 02 लंबित, पशुपालन विभाग 54 आवेदन निराकृत, मछलीपालन विभाग 02 आवेदन निराकृत, महिला एवं बाल विकास विभाग 389 आवेदन निराकृत, 04 लंबित, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग 161 आवेदन निराकृत, 02लंबित, लोक निर्माण विभाग 06 आवेदन निराकृत 02 लंबित, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग 195 आवेदन निराकृत, 01 लंबित, लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग 13 आवेदन निराकृत, 03 लंबित, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग 53 आवेदन निराकृत, वाणिज्य और उद्योग विभाग 02 आवेदन निराकृत, वाणिज्यिक कर विभाग 01 लंबित,सार्वजनिक उपक्रम विभाग 01 लंबित, स्कूल शिक्षा विभाग 26 आवेदन निराकृत 06 लंबित।

सीएम ने खुद बांटे लाभ—राशन कार्ड से लेकर पशु शेड तक

इसके साथ ही सुशासन तिहार अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर में मुख्यमंत्री के द्वारा पात्र हितग्राहियों को सामग्री वितरण कर लाभान्वित किया गया।जिसमें मत्स्य विभाग द्वारा पटना के चार हितग्राहियों को जाल का वितरण किया गया। खाद्य विभाग द्वारा पटना के 5 हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री आवास अंतर्गत हितग्राहियों कविता, सुरेश, बसंती, इंद्र कुंवर को खुशियों की चाबी दी गई। एनआरएलएम द्वारा पम्पापुर और सोनपुर के हितग्राही को पशु शेड और सोनपुर के 2 हितग्राही को बकरी शेड का दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत पटना के 9 हितग्राही लाभान्वित हुए। पेंशन योजना अंतर्गत पटना के 2 हितग्राही, आमगांव के 2 हितग्राही लाभान्वित हुए।

इनकी रही उपस्थित 

प्रभारी मंत्री श्री दयाल दास बघेल, मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन सचिव प्रभारी सचिव श्री भुवनेश यादव, विधायक भैयालाल राजवाड़े, प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मरावी,पूर्व गृहमंत्री व वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री रामसेवक पैकरा श्री राजेश अग्रवाल,मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, सचिव डॉ. बसावा राजू, जिले के प्रभारी सचिव श्री भूवनेश यादव, आईजी दीपक झा, संभागायुक्त श्री नरेंद्र दुग्गा, कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन, डीएफओ श्री पंकज कमल एवं अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।