मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 7 शातिर चोर धराए, 5 मोबाइल और हथियार जब्त

मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 7 शातिर चोर धराए, 5 मोबाइल और हथियार जब्त

सूरजपुर, । प्रतापपुर साप्ताहिक बाजार में मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरजिला बसोर गिरोह के 7 शातिर चोरों को सूरजपुर पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के पास से 60 हजार रुपये कीमत के 5 चोरी के मोबाइल, एक स्प्रिंग चाकू और दो मोटरसाइकिल जब्त की हैं। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर कोरिया जिले के डकईपारा, चितमारपारा और चम्पाझार के रहने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया।थाना प्रभारी प्रतापपुर अमित कौशिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने संदेही सोनू बसोर को सबसे पहले हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने 6 अन्य साथियों—मनोज कुमार, राम सिंह, सोनू कुमार, राजू बसोर, मुकेश उर्फ संदीप और जुगनू प्रसाद उर्फ सोनू—के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और डीएसपी अनूप एक्का के मार्गदर्शन में इस कार्रवाई में एएसआई बजरंगी लाल चौहान, हरिशंकर तिवारी, प्रधान आरक्षक आनंद प्रकाश एक्का, इंद्रपाल सिंह, आरक्षक सत्यनारायण सिंह, राजेश तिवारी और प्रकाश साहू की अहम भूमिका रही।