युवा जोश का नया अध्याय: सिरसी के रूपेंद्र बने भाजयुमो सूरजपुर जिला महामंत्री
सूरजपुर। भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति और जिलाध्यक्ष-महामंत्रियों की सूची जारी होते ही सूरजपुर में उत्साह का दौर छा गया। भैयाथान क्षेत्र के सिरसी निवासी रूपेंद्र कुशवाहा को भाजयुमो का जिला महामंत्री नियुक्त किया गया है। उनकी अथक मेहनत, संगठन के प्रति समर्पण और प्रभावी कार्यशैली ने इस ऊंची जिम्मेदारी का रास्ता साफ किया। आपकों बताते चलें कि रूपेंद्र का संगठनिक सफर लंबा और प्रेरणादायक रहा है। एबीवीपी के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने भैयाथान महाविद्यालय का छात्रसंघ अध्यक्ष रहते हुए युवाओं को जोड़ा। जिला कोरिया विभाग संयोजक और भाजयुमो में जिला मंत्री के पद पर रहकर उन्होंने पार्टी को नई ऊंचाइयां दीं। इस नई नियुक्ति से युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में जोश भर गया है। बहरहाल उनकी नियुक्ति पर महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाडे समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने रूपेंद्र को हार्दिक बधाई दी। वहीं दूसरी तरफ नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए रूपेंद्र ने कहा, यह जिम्मेदारी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और जिला संगठन का विश्वास है। मैं इसे और मजबूती से निभाऊंगा।