रक्षाबंधन की खुशी मातम में बदली: कोयला परिवहन की लापरवाही ने छीनी युवक की जिंदगी, पत्नी-बच्चे घायल ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
सूरजपुर/दतिमा मोड़ 09 अगस्त 2025 । रक्षाबंधन का पवित्र पर्व सूरजपुर के एक परिवार के लिए मातम में बदल गया, जब कोयला लोडेड ट्रेलर की लापरवाही ने एक युवक की जिंदगी छीन ली। बिश्रामपुर-दतिमा मार्ग पर एचपी पेट्रोल पंप के पास हुए भीषण हादसे में बाइक सवार अनिरुद्ध देवांगन निवासी सपकरा, की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और मासूम बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने कोयला परिवहन और प्रशासन के खिलाफ चक्काजाम कर आक्रोश जताया। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार अनिरुद्ध अपनी पत्नी और बेटे के साथ बाइक से ग्राम करसू-कसकेला ससुराल जा रहे थे, जहां उनकी पत्नी अपने भाई को राखी बांधने वाली थी। इसी दौरान, सीएचपी भटगांव से बिश्रामपुर कोयला खदान की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। अनिरुद्ध ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घायल पत्नी और बेटे को सूरजपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।सूचना पर पहुंची करंजी पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए बिश्रामपुर अस्पताल भेजा। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने बिश्रामपुर-भटगांव मार्ग पर चक्काजाम कर कोयला परिवहन बंद करने और लापरवाह वाहन परिचालन पर रोक लगाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने प्रदूषण और स्कूल समय व बाजार के दिनों में भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध की मांग उठाई।इस दरम्यान एसडीएम शिवानी जायसवाल और तहसीलदार सूर्यकांत साय ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दी और पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि प्रदान की। लंबे समय तक चले चक्काजाम को प्रशासन के आश्वासन के बाद समाप्त किया गया। बहरहाल यह हादसा कोयला परिवहन में लापरवाही और नियमों की अनदेखी का दुखद उदाहरण है। ग्रामीणों का आक्रोश और पीड़ित परिवार का दर्द प्रशासन से सख्त कार्रवाई और सुरक्षित परिवहन व्यवस्था की मांग को रेखांकित करता है। करंजी पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस त्रासदी ने रक्षाबंधन की खुशियों को शोक में डुबो दिया।