राकेश सोनी ने रचा नया कीर्तिमान, चौथी बार संभाली न्यायिक कर्मचारी संघ की कमान

गरिमामय समारोह में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दिलाई शपथ, न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों की रही भव्य उपस्थिति
अम्बिकापुर 05 मई 2025। छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ सरगुजा के अध्यक्ष पद पर राकेश सोनी ने इतिहास रचते हुए लगातार चौथी बार विजयश्री प्राप्त की। जनवरी 2025 में सम्पन्न हुए निर्वाचन में सदस्यों ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया और उन्हें आगामी तीन वर्षों के लिए अध्यक्ष चुना। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार 4 मई 2025 को अंबिकापुर न्यायालय परिसर में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री के.एल. चरयाणी जी ने राकेश सोनी को अध्यक्ष एवं रामा शंकर मराई को सचिव पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री सुरेश जून जी सहित अन्य वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी भी मौजूद रहे।समारोह में न्यायिक व्यवस्था से जुड़े अधिकारीगण—प्रशासनिक अधिकारी राजेश केला, विजय पांडेय, न्यायालय उपाधीक्षक राजीव त्रिवेदी—तथा सरगुजा जिला स्थापना के समस्त न्यायिक कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।कार्यक्रम का सफल संचालन नीरज सोनी ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन तहजीबा खातून सिद्दीकी द्वारा किया गया।
समारोह में विशेष रूप से एखलाक अली, संगीता सिन्हा, शत्रुघ्न प्रसाद जायसवाल, संजय गुप्ता, संदीप कौशिक, मयंक शर्मा, ओमप्रकाश राम, लिली ग्रेस, शिव बालक महंत, सुनील लकड़ा, प्रियंका सिंह, रश्मि सिन्हा, नौशब्बा सिद्दीकी, मनोज, प्रेम सहित अनेक न्यायिक कर्मचारी उपस्थित रहे, जिससे समारोह की गरिमा और बढ़ गई।