रानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर अजबनगर में स्वच्छता अभियान की धूम
सूरजपुर, 24 मई 2025। जिले के ग्राम पंचायत अजबनगर (कोईलीजोर बस्ती) में पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को ग्राम देवालय में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। जनपद उपाध्यक्ष श्री मनमथ बछाड़ के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे अभियान ने स्वच्छता और सामुदायिक सहभागिता का अनूठा उदाहरण पेश किया।कार्यक्रम में ग्राम पंचायत अजबनगर के सरपंच पति नैनसाय सिंह, बूथ अध्यक्ष शंकर यादव, सुरेश यादव, विकास यादव, दशरथ रजवाड़े, रतन यादव, नारायण यादव, जितेंद्र रजवाड़े, जतन राम, बलि राम, बागर साय, मनु लाल, सुनील, तपन, गोलक सहित ग्राम के बच्चे और अन्य ग्रामीण शामिल हुए। सभी ने एकजुट होकर ग्राम देवालय परिसर की साफ-सफाई की और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।इस अवसर पर मनमथ बछाड़ ने कहा, "रानी अहिल्याबाई होलकर ने अपने कार्यों से समाज को स्वच्छता और सेवा का मार्ग दिखाया। उनकी जयंती पर यह अभियान न केवल उनकी स्मृति को सम्मान है, बल्कि गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प भी है।" सरपंच पति नैनसाय सिंह ने ग्रामीणों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान को आगे भी इसी तरह जारी रखा जाएगा।ग्रामीणों और बच्चों ने मिलकर देवालय परिसर को कचरामुक्त किया और पेड़-पौधों की देखभाल भी की। इस अभियान ने न केवल ग्राम देवालय को स्वच्छ बनाया, बल्कि समुदाय में एकता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को भी मजबूत किया। ग्रामीणों ने इस पहल को रानी अहिल्याबाई के आदर्शों को आत्मसात करने का एक प्रभावी माध्यम बताया।यह स्वच्छता अभियान जिले में चल रहे अन्य कार्यक्रमों के साथ मिलकर रानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती को यादगार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। ग्रामीणों ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करने का संकल्प लिया।