रामगढ़ पहाड़ी पर बड़ा हादसा टला: दर्शन के दौरान बच्ची फिसली, रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया

रामगढ़ पहाड़ी पर बड़ा हादसा टला: दर्शन के दौरान  बच्ची फिसली, रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया
रामगढ़ पहाड़ी पर बड़ा हादसा टला: दर्शन के दौरान  बच्ची फिसली, रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया

अम्बिकापुर (ब्रेकिंग)। जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रामगढ़ पहाड़ी पर सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया। सूरजपुर जिले के डुमरिया गांव से अपने परिजनों के साथ दर्शन करने आई 11 वर्षीय बच्ची अचानक पहाड़ी से  नीचे गिर गई।घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई। रामगढ़ सेवा समिति के स्वयंसेवकों, पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की तत्परता से बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्ची का अचानक संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गई थी।गनीमत रही कि हादसा गंभीर नहीं हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बच्ची को पैर में  चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए भेजा  गया है।