रायपुर से अपहृत नाबालिग को सूरजपुर पुलिस ने 24 घंटे में किया बरामद, युवती भी परिजनों को सौंपी
सूरजपुर, 11 अगस्त 2025।सूरजपुर पुलिस ने अपहरण के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए रायपुर से 16 वर्षीय नाबालिग बालक को महज 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया। थाना सूरजपुर में 6 अगस्त को एक महिला ने शिकायत दर्ज की थी कि उसका बेटा सुबह 8 बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया और काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला। शक जताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इस पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर आईपीएस श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने तकनीकी संसाधनों का सहारा लिया। जांच में पता चला कि नाबालिग रायपुर में है। इसके बाद सूरजपुर पुलिस की एक विशेष टीम ने रायपुर में गहन तलाशी अभियान चलाया और बालक को सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में बालक ने बताया कि वह रायपुर घूमना चाहता था, लेकिन परिजनों की मंजूरी न मिलने पर वह बिना बताए घर से निकल गया। पुलिस ने बालक को उसके परिजनों को सौंप दिया।इसी तरह, एक अन्य मामले में 22 वर्षीय गुमशुदा युवती को भी सूरजपुर पुलिस ने खोज निकाला और परिजनों को सौंपा। इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई में थाना प्रभारी विमलेश दुबे और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।