राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन से महावीर की कमाई दोगुनी: 55 हजार से 1 लाख रुपये तक का सफर,गुणवत्ता बीज-संतुलित खाद ने बदली तकदीर, साधारण किसान बने प्रगतिशील स्टार

राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन से महावीर की कमाई दोगुनी: 55 हजार से 1 लाख रुपये तक का सफर,गुणवत्ता बीज-संतुलित खाद ने बदली तकदीर, साधारण किसान बने प्रगतिशील स्टार

बलरामपुर। जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के छोटे से गांव विमलापुर के महावीर पुषाम आज प्रगतिशील किसान की मिसाल बन चुके हैं। कभी पारंपरिक बीज और पुरानी तकनीकों से सिर्फ 55-60 हजार रुपये कमाने वाले महावीर ने राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन (एनएमईओ) योजना का सहारा लिया और अपनी आय को दोगुना कर दिखाया। अब उनकी कमाई 1 लाख रुपये पार पहुंच गई है।

पहले: सीमित उत्पादन, घटती-बढ़ती फसल 

महावीर के पास 5 एकड़ जमीन है। पहले 2 एकड़ तिल, 2 एकड़ रामतिल और 1 एकड़ मूंगफली उगाते थे। पुराने बीज, असंतुलित खाद और आधुनिक जानकारी की कमी से उत्पादन कमजोर। फसल में उतार-चढ़ाव, लागत ज्यादा, मुनाफा नाममात्र।  

फिर आया टर्निंग पॉइंट: एनएमईओ का जादू  

कृषि विभाग से संपर्क, योजना की पूरी जानकारी। गुणवत्ता बीज, उन्नत तकनीक और संतुलित खाद का इस्तेमाल। नतीजा? उत्पादन बढ़ा, लागत घटी, आय दोगुनी!  

महावीर बोले: “सरकारी योजनाएं सही इस्तेमाल करें, जीवन बदल जाएगा”  

महावीर कहते हैं, “मैं नई तकनीकों को अपनाऊंगा और गांव के किसानों को भी प्रेरित करूंगा।” उनकी सफलता अब आसपास के किसानों के लिए प्रेरणा बन रही है।  

कृषि विभाग का दावा: एनएमईओ से तिलहन क्रांति संभव  

योजना के तहत गुणवत्ता बीज, खाद सब्सिडी और ट्रेनिंग से हजारों किसान लाभान्वित हो रहे हैं। महावीर जैसी कहानियां साबित कर रही हैं—सही दिशा में कदम, दोगुनी कमाई!