रास्ते के विवाद में 5 आरोपियों ने की हत्या की कोशिश, पुलिस ने डंडे सहित दबोचा

रास्ते के विवाद में 5 आरोपियों ने की हत्या की कोशिश, पुलिस ने डंडे सहित दबोचा

अम्बिकापुर।रास्ता छेकने के विवाद में 5 आरोपियों ने मिलकर दो ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में डंडों से मारपीट कर गंभीर चोटें पहुंचाई गईं। धौरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार घटना 3 सितंबर 2025 को धौरपुर थाना क्षेत्र के रघुपुर गांव में हुई। प्रार्थी मोहन तिर्की अपनी बाड़ी में काम कर रहा था, तभी दयाशंकर यादव ट्रैक्टर लेकर आया। रास्ते को लेकर गणेश यादव के साथ उसका विवाद हुआ। गांव के पंच कृष्णा सिंह और राजेश कुजूर ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। लेकिन बाद में राधेश्याम यादव, दयाशंकर यादव, श्रवण यादव, कपिल देव और सुदर्शन बारिक ने एकजुट होकर कृष्णा और राजेश पर डंडों से हमला कर दिया। हो-हल्ला सुनकर मोहन तिर्की बचाने आया तो उसे भी पीटा गया। धौरपुर पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कबूल किया। गिरफ्तार आरोपियों में राधेश्याम यादव (55), दयाशंकर यादव (27), श्रवण यादव (30), कपिल देव (55) और सुदर्शन बारिक उर्फ मोटू (27) शामिल हैं। पुलिस ने डंडा बरामद कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। बहरहाल इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अश्वनी दीवान, सहायक उपनिरीक्षक रामधनी राम, आरक्षक सुशील मिंज, दिलेश्वर चंद, दिनेश भगत, प्रदीप बखला और श्याम कुमार सक्रिय रहे।