लकड़ी तस्करों का जाल, खुलेआम पेड़ों की कटाई, पुलिस ने 30 टन यूकेलिप्टस लकड़ी की जब्त

लकड़ी तस्करों का जाल, खुलेआम पेड़ों की कटाई,  पुलिस ने 30 टन यूकेलिप्टस लकड़ी की जब्त

अम्बिकापुर। जिले के सीतापुर क्षेत्र में लकड़ी तस्करों का नेटवर्क तेजी से पांव पसार रहा है। बिना अनुमति के यूकेलिप्टस, सेमर और अन्य पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर तस्कर उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में इन्हें खपाकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। तस्करों ने ग्रामीण क्षेत्रों में दलालों का जाल बिछा रखा है, जो गांव-गांव घूमकर पेड़ों की जानकारी जुटाते हैं और तस्करों तक पहुंचाते हैं। एक बार ली गई अनुमति का दुरुपयोग कर महीनों तक अवैध कटाई का खेल चल रहा है। इससे क्षेत्र की हरियाली पर संकट मंडरा रहा है और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच, सीतापुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार देर रात ट्रक (क्रमांक UP 21 ET 3099) को पकड़ा। जांच में ट्रक से करीब 30 टन यूकेलिप्टस लकड़ी बरामद हुई। चालक वैधानिक दस्तावेज पेश नहीं कर सका, जिसके बाद वाहन को थाने में खड़ा कर जांच शुरू कर दी गई। पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है, लेकिन सवाल यह है कि क्या यह कार्रवाई तस्करी के इस गोरखधंधे पर लगाम लगा पाएगी..?