लखनपुर में चोरों ने पार किया करीब 2.75 लाख के जेवर, जांच में जुटी पुलिस

लखनपुर में चोरों ने पार किया करीब 2.75 लाख के जेवर, जांच में जुटी पुलिस

अम्बिकापुर। लखनपुर नगर पंचायत के घनी आबादी वाले वार्ड नंबर 2 में चोरों ने सनसनीखेज चोरी की वारदात को अंजाम दिया। निर्माणाधीन सीढ़ी का सहारा लेकर घर में घुस आए अज्ञात बदमाशों ने पीछे के दरवाजे की कुंडी तोड़ी, अलमारी का ताला उखाड़ा और लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिया । पीड़ित ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी अनुसार 6 नवंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर में पदस्थ शरद प्रसाद गुप्ता (पिता स्व. देव विष्णु प्रसाद गुप्ता) अपनी पत्नी के साथ बेटी से मिलने सिलीगुड़ी गए थे। 16 दिनों तक घर लॉक रहने के बाद 22 नवंबर शनिवार शाम करीब 5 बजे लौटे तो नजारा देखकर दंग रह गए। मुख्य दरवाजा तो बंद था, लेकिन अंदर का तमाम सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे करीब 2.75 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण गायब थे। बहरहाल मामले पर लखनपुर पुलिस थाने में धारा 305, 331(4) बीएससी के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।