लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

अम्बिकापुर (ब्रेकिंग )।सरगुजा जिले के धौरपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही 22 वर्षीय बसंती ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बसंती बीते तीन वर्षों से अपने प्रेमी राम दयाल के साथ रह रही थी और दोनों का ढाई साल का एक बेटा भी है। दरअसल घटना बीती रात की है, जब बसंती ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों ने उसे तत्काल अम्बिकापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और कार्यपालिका दंडाधिकारी मौके पर पहुंचे। शव का पंचनामा और पोस्टमॉर्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया। धौरपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर किन परिस्थितियों ने युवती को इतना बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर किया। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस प्रेमी और परिजनों से पूछताछ कर रही है।