वर्चुअल बैठक में स्वास्थ्य कर्मचारियों के हितों पर मंथन, प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता की मौजूदगी में सूरजपुर जिलाध्यक्ष निलेश साहू ने रखी मजबूती से बात
सूरजपुर। बीते 25 दिसंबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी प्रकोष्ठ संघ की एक महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता सहित प्रदेश एवं सभी जिलों के पदाधिकारी शामिल हुए।इस वर्चुअल बैठक में सूरजपुर जिले का नेतृत्व जिलाध्यक्ष निलेश कुमार साहू ने किया। बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारियों की समस्याओं, मांगों एवं संगठनात्मक मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।जिलाध्यक्ष निलेश साहू ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सूरजपुर जिले के सभी जेडीएस एवं डीएमएफ कर्मचारियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों के लिए मैं सदैव प्रयासरत रहूंगा। कर्मचारियों की जायज समस्याओं को संगठन के माध्यम से शासन-प्रशासन तक प्रभावी ढंग से पहुंचाया जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि संगठन की एकजुटता ही कर्मचारियों की सबसे बड़ी ताकत है और आने वाले समय में जिले में कर्मचारी हितों से जुड़े मुद्दों को और मजबूती से उठाया जाएगा।वर्चुअल बैठक में सभी जिलों के पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की स्थिति से अवगत कराया और प्रदेश स्तर पर समन्वित रणनीति के साथ आगे बढ़ने पर सहमति जताई।