विश्रामपुर नगर पंचायत को स्वच्छता लीग अवॉर्ड-2024 से सम्मान, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

विश्रामपुर नगर पंचायत को स्वच्छता लीग अवॉर्ड-2024 से सम्मान, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

सूरजपुर, 17 जुलाई 2025। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने विश्रामपुर नगर पंचायत को ’स्वच्छता लीग अवॉर्ड-2024’ से सम्मानित किया। छोटे नगरों की श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल कर विश्रामपुर ने स्वच्छता के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता साबित की। आपकों बताते चलें की छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, रायपुर, अंबिकापुर, कुम्हारी, बिल्हा और पाटन जैसे अन्य निकायों को भी इस समारोह में सम्मानित किया गया। विश्रामपुर की यह उपलब्धि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, नागरिक सहभागिता, प्लास्टिक मुक्त अभियान और डिजिटल निगरानी प्रणाली जैसे नवाचारों का परिणाम है।नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती निर्मला यादव ने कहा, "यह सम्मान नगर के हर नागरिक, सफाई कर्मियों और अधिकारियों के सामूहिक प्रयासों का फल है।" मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुशील कुमार तिवारी ने बताया कि स्वच्छता के प्रति सतत प्रयासों ने विश्रामपुर को इस मुकाम तक पहुंचाया।आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छता लीग में विश्रामपुर ने देशभर के नगरों के बीच प्रेरणादायक मिसाल कायम की।