शराब के नशे में छात्रों से मारपीट: सहायक शिक्षक निलंबित

शराब के नशे में छात्रों से मारपीट: सहायक शिक्षक निलंबित

बलरामपुर में शासकीय प्राथमिक शाला के शिक्षक छोटेलाल पंडो पर गिरी निलंबन की गाज, जिला शिक्षा अधिकारी ने लिया सख्त एक्शन

बलरामपुर, 05 जुलाई 2025।शासकीय प्राथमिक शाला, सोनहत विकासखंड वाड्रफनगर में सहायक शिक्षक छोटेलाल पंडो की अनुशासनहीनता और छात्र-छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। शराब के नशे में कक्षा पहली से पांचवीं तक के मासूम बच्चों के साथ मारपीट करने के गंभीर आरोप के बाद जिला शिक्षा अधिकारी डी.एन. मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से छोटेलाल पंडो को निलंबित कर दिया है। इस घटना ने स्थानीय समुदाय में आक्रोश पैदा कर दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, छोटेलाल पंडो पर कक्षा तीसरी के आयुष कुमार, पांचवीं की कुमारी प्रिया, दूसरी कक्षा के नीरज कुमार और चौथी कक्षा की कुमारी रचना के साथ मारपीट करने की शिकायत दर्ज की गई थी। विकासखंड शिक्षा अधिकारी, वाड्रफनगर द्वारा की गई जांच में यह आरोप सही पाए गए। जांच प्रतिवेदन के आधार पर पंडो का कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम-1965 के नियम-03 का स्पष्ट उल्लंघन माना गया। साथ ही, शासकीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही के लिए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत निलंबन की कार्रवाई की गई।निलंबन अवधि में छोटेलाल पंडो का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बलरामपुर निर्धारित किया गया है। इस दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा। इस कार्रवाई को शिक्षा विभाग की ओर से अनुशासन और बच्चों की सुरक्षा के प्रति सख्त रवैये के रूप में देखा जा रहा है।स्थानीय अभिभावकों और ग्रामीणों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है, लेकिन साथ ही स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और शिक्षकों की जवाबदेही को लेकर गहरी चिंता भी जताई है। इस घटना ने शिक्षा तंत्र में नैतिकता और अनुशासन के महत्व को फिर से रेखांकित किया है।