शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म,आरोपी पुलिस के शिकंजे में
अम्बिकापुर। मणिपुर थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद पीड़िता को साथ रखने से इंकार कर दिया था।जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ने 4 सितंबर को गांधीनगर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रोहित केरकेट्टा (21) निवासी मानिकप्रकाशपुर, खुखरीपारा, थाना कोतवाली ने शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। शिकायत के बाद मणिपुर थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 239/25 दर्ज किया, जिसमें धारा 137(2), 64(2)(ड) BNS तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4,6 जोड़ी गई।पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी का पता तलाश कर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।पूरे प्रकरण में थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी सिंह, एएसआई अनिल पांडेय, आरक्षक पवन यादव व अनिल सिंह की अहम भूमिका रही।