शादी का झांसा देकर दुष्कर्म व मारपीट करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दरिमा पुलिस की त्वरित कार्रवाई

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म व मारपीट करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दरिमा पुलिस की त्वरित कार्रवाई

अम्बिकापुर, 21 अप्रैल 2025 । सरगुजा जिले में महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस की सतर्कता एक बार फिर देखने को मिली जब दरिमा थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म करने एवं जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने 19 अप्रैल 2025 को थाना दरिमा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम नावानगर थाना दरिमा निवासी राकेश सारथी उर्फ सोनू ने उसे शादी का झांसा देकर 31 दिसंबर 2024 से 11 अप्रैल 2025 तक अपने घर में रखा और इस दौरान उसके साथ लगातार जबरन दुष्कर्म किया। जब पीड़िता शादी की बात करती थी, तो आरोपी उसे गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देता और हाथ मुक्कों से मारपीट करता था। 10 अप्रैल को भी आरोपी ने उसके साथ मारपीट की।प्रार्थिया की शिकायत पर थाना दरिमा में अपराध क्रमांक 54/25 धारा 69, 296, 315(3), 115(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकान्त सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। विवेचना के दौरान पीड़िता का कथन दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। लगातार प्रयासों के बाद आरोपी राकेश सारथी उर्फ सोनू उम्र 20 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। संपूर्ण कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक नेतराम पैकरा, महिला प्रधान आरक्षक ज्योति कुजूर, आरक्षक जगेश्वर बघेल, निर्मल खलखो, रंजीत गुप्ता, जितेन्द्र लकड़ा एवं राज जायसवाल की विशेष भूमिका रही।