शादी का झांसा देकर महिला का शोषण, गर्भपात कराया; आरोपी जेल में
बलरामपुर, 18 अगस्त 2025। बलरामपुर थाना क्षेत्र के गणेशमोड़ चौकी अंतर्गत बसकेपी गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पड़ोसी जीवन कुजूर (27) पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण (बलात्कार) करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाना बलरामपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया कि उसका पति काम के सिलसिले में अक्सर बाहर रहता है। इस दौरान आरोपी जीवन कुजूर ने शादी का वादा कर उसका शारीरिक शोषण किया। शिकायत के अनुसार, इस घटना से पीड़िता दो माह की गर्भवती हो गई। इसके बाद आरोपी ने उसे कुछ दवाइयां खिलाकर गर्भपात करा दिया, जिससे पीड़िता का स्वास्थ्य बिगड़ गया। पति के घर लौटने पर पीड़िता ने आपबीती सुनाई, जिसके बाद थाना बलरामपुर में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जीवन कुजूर, पिता अमोद कुजूर, निवासी बसकेपी, को उसके निवास से गिरफ्तार कर लिया। थाना बलरामपुर में अपराध क्रमांक 112/2025 के तहत धारा 69 और 89 बी.एन.एस. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। गणेशमोड़ चौकी प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी को विधिवत हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।