शादी का झांसा देकर महिला से सालों तक दुष्कर्म, धोखेबाज प्रेमी गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर महिला से सालों तक दुष्कर्म, धोखेबाज प्रेमी गिरफ्तार

बलरामपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, रायपुर से पकड़ा गया आरोपी, अब जेल की सलाखों के पीछे

बलरामपुर। मंदिर में सिंदूर भरकर और जयमाला पहनाकर शादी का नाटक रचने वाले एक धोखेबाज शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने खुद को कुंवारा बताकर एक महिला को अपने जाल में फंसाया और दिसंबर 2022 से मार्च 2025 तक उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर बलरामपुर थाना पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और आरोपी को रायपुर से दबोच लिया। अब उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।मामला बलरामपुर थाना क्षेत्र का है। पीड़िता ने 27 सितंबर 2025 को थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी राजेश कुमार टंडन (उम्र 40 वर्ष, पिता राम किशुन टंडन, निवासी ग्राम सुंदरकेरा, थाना अभनपुर, जिला रायपुर) ने खुद को अविवाहित बताकर उसे शादी का विश्वास दिलाया। मंदिर में सिंदूर भरने और जयमाला पहनाने का ड्रामा रचकर उसने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए और कई बार बलात्कार किया। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाने में अपराध क्रमांक 133/2025 दर्ज किया गया, जिसमें धारा 64(2)(h), 64(2)(m), 296, 352(3), 115(2) BNS के तहत मामला दर्ज है।पुलिस की जांच में पर्याप्त सबूत मिलने पर टीम ने रायपुर जाकर आरोपी को हिरासत में लिया। बलरामपुर थाने लाकर पूछताछ की गई और विधिवत गिरफ्तारी की कार्यवाही पूरी की। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जिला जेल रामानुजगंज भेजा जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला अपराधों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है, और ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी।