शादी का लालच देकर 7 महीने तक किया दुष्कर्म:गर्भवती छोड़ भागा ,मामा की साजिश आरोपी गिरफ्तार!
बलरामपुर। शादी का वादा कर एक युवती को धोखे में रखकर कई महीनों तक शारीरिक संबंध बनाने और गर्भवती होने पर उसे छोड़कर भागने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना शंकरगढ़ में धारा 69 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया, जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।मामले के अनुसार, पीड़िता ने 28 अक्टूबर 2025 को थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि उसके मामा ने आरोपी अजय रवि (28 वर्ष, निवासी चंद्रेली, थाना प्रतापपुर, जिला सूरजपुर) को शादी के लिए लड़का बताकर मिलवाया। आरोपी 3 नवंबर 2024 को पीड़िता के घर आया और शादी का झांसा देकर 5 नवंबर को पहली बार शारीरिक संबंध बनाए। अगले 6-7 महीनों तक आरोपी पीड़िता के घर में ही रहा और कई बार संबंध बनाए, जिससे पीड़िता गर्भवती हो गई।इसके बाद आरोपी अचानक भाग गया और शादी से इनकार कर दिया। उसने पीड़िता से कहा कि पेट में पल रहा बच्चा उसका नहीं है और वह किसी दूसरी लड़की से शादी कर चुका है। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी को 29 अक्टूबर 2025 को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपना अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।