शिक्षक दिवस पर कानूनी जागरूकता की अनोखी पहल: पॉक्सो एक्ट से साइबर सेफ्टी तक, ग्रामीणों-छात्रों को दी गई जीवन रक्षक सलाह
सूरजपुर।शिक्षक दिवस के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बसदेई में दो कानूनी जागरूकता शिविर लगाए। जवाहर नवोदय विद्यालय और ग्राम पंचायत भवन में हुए इन कार्यक्रमों ने छात्रों से लेकर ग्रामीणों तक को कानून की ताकत से रू-ब-रू कराया।इसका उद्देश्य अपराध से बचाव और अधिकारों की पहचान कराने से संबंधित है।
पॉक्सो एक्ट पर कड़े प्रावधान, सोशल मीडिया पर सावधानी जरूरी
माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मार्गदर्शन में आयोजित इन शिविरों का संचालन जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश (विशेष फास्ट ट्रैक कोर्ट) श्री आनंद प्रकाश वारियाल ने किया। मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे न्यायाधीश वारियाल ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने पॉक्सो एक्ट-2012 के सख्त नियमों पर विस्तार से रोशनी डाली। बोले- "सोशल मीडिया पर भेजी हर चीज सर्वर में हमेशा स्टोर रहती है, जरूरत पड़ने पर निकाली जा सकती है।" कानूनी जागरूकता को अपराध रोकने का सबसे बड़ा हथियार बताया।
शिक्षा से सपने साकार: मोटर व्हीकल और आईटी एक्ट की डिटेल जानकारी
न्यायाधीश ने शिक्षा की ताकत पर जोर देते हुए कहा- "शिक्षा से हर ख्वाहिश पूरी हो सकती है, ऊंचे मुकाम हासिल किए जा सकते हैं।" विद्यालय के छात्रों को मोटर व्हीकल एक्ट और आईटी एक्ट की बारीकियां समझाईं। ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को एक क्राइम केस का उदाहरण देकर दंड प्रावधान बताए। साथ ही, 13 सितंबर 2025 को होने वाली नेशनल लोक अदालत के फायदों पर चर्चा की- कोर्ट के मुकदमों से अलग, आसान और तेज न्याय!
ग्रामीणों को उपयोगी टिप्स: साइबर फ्रॉड से बचाव, फ्री लीगल हेल्पलाइन
शिविर में साइबर फ्रॉड, शिक्षा का अधिकार, नशा मुक्ति और मोटर व्हीकल एक्ट जैसे मुद्दों पर खुलकर बात हुई। नालसा की टोल-फ्री सेवा 15100 का जिक्र करते हुए फ्री कानूनी मदद की जानकारी दी। बसदेई चौकी इंचार्ज श्री योगेंद्र जायसवाल ने पशु क्रूरता निवारण एक्ट पर बोला- "कृषि के लिए मवेशी खरीदते वक्त सरपंच या पुलिस से लिखित परमिशन लें, रास्ते में न फंसें।" अपना पर्सनल नंबर शेयर कर ग्रामीणों को बेझिझक पुलिस से संपर्क करने को कहा।
शिक्षा-कानून का मजबूत गठजोड़: विद्यालय प्राचार्य और सरपंच भी रहे साथ
यह पहल शिक्षा और कानून को जोड़ने का शानदार उदाहरण बनी। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री अजीत प्रताप सिंह, सरपंच श्री मनोज सिंह, शिक्षकगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा लीगल वॉलंटियर्स और ग्रामीणों की बड़ी तादाद में मौजूदगी ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। अब बसदेई के लोग अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों से वाकिफ हो चुके हैं!