श्री कृष्ण जन्मोत्सव की धूम: हजारों श्रद्धालुओं ने मनाया उत्सव का जश्न, जिला स्तरीय मटका फोड़ स्पर्धा में खालपारा महंगावा की टीम ने लहराया परचम, जीते 11 हजार नगद व ट्रॉफी

श्री कृष्ण जन्मोत्सव की धूम: हजारों श्रद्धालुओं ने मनाया उत्सव का जश्न, जिला स्तरीय मटका फोड़ स्पर्धा में खालपारा महंगावा की टीम ने लहराया परचम, जीते 11 हजार नगद व ट्रॉफी
श्री कृष्ण जन्मोत्सव की धूम: हजारों श्रद्धालुओं ने मनाया उत्सव का जश्न, जिला स्तरीय मटका फोड़ स्पर्धा में खालपारा महंगावा की टीम ने लहराया परचम, जीते 11 हजार नगद व ट्रॉफी

सूरजपुर। भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि की तरह सूरजपुर शहर भी जन्माष्टमी के पावन पर्व पर रंग-बिरंगे उत्साह से सराबोर हो उठा। श्री कृष्ण जन्मोत्सव आयोजन समिति और मां कुदरगढ़ी सेवा परिवार के संयुक्त प्रयासों से शहर के हृदय स्थल अग्रसेन चौक पर जिला स्तरीय मटका फोड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। हजारों श्रद्धालु यहां उमड़ पड़े, जिन्होंने कृष्ण भजनों की धुन पर थिरकते हुए उत्सव को यादगार बना दिया। मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर एस जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल सहित नगर पालिका अध्यक्ष कुसुमलता राजवाड़े, एसडीएम सिवनी जायसवाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवेश गोयल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक आकर्षक बना दिया।  

फुव्वारे की झमाझम वर्षा और मधुर भजनों ने बांधा दर्शकों का मन

फायर विकेट से निकलती जलधारा की झमाझम वर्षा के बीच सात टीमों के युवाओं ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। मध्यप्रदेश से आईं सुप्रसिद्ध कलाकार बहनें अंतरा शुक्ला और आंचल शुक्ला ने ओम सोनी जागरण एंड म्यूजिकल ग्रुप के साथ मिलकर राधे-कृष्ण और श्याम भजनों की ऐसी स्वर लहरियां बिखेरीं कि देर रात तक श्रोता मंत्रमुग्ध होकर झूमते रहे। प्रतियोगी दलों ने कृष्ण धुन पर नाचते-गाते हुए रंग-बिरंगे गुलाल उड़ाए, जिससे पूरा चौक कृष्णमय हो उठा। यह नजारा देखते ही बनता था, जहां युवा ऊर्जा और भक्ति का अनोखा संगम दिखाई दिया।  

खालपारा महंगावा ने रचा इतिहास, मात्र 1 मिनट 25 सेकंड में फोड़ा मटका  

प्रतियोगिता की रोमांचक जंग में खालपारा महंगावा की टीम ने पहले ही प्रयास में महज 1 मिनट 25 सेकंड में मटका फोड़कर प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया और 11,000 रुपये नगद राशि के साथ चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की। चिरमिरी की टीम ने दूसरे प्रयास में 53 सेकंड का रिकॉर्ड समय लेकर द्वितीय पुरस्कार (5,100 रुपये व ट्रॉफी) हासिल किया, जबकि बजरंग दल महंगावा ने 1 मिनट 38 सेकंड में तृतीय स्थान (3,100 रुपये व ट्रॉफी) पाया। वन विभाग सूरजपुर, बजरंग दल बिश्रामपुर, कुंजनगर और गिरवरगंज सहित अन्य टीमों को भी सहभागिता के लिए विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यह स्पर्धा युवाओं में टीम भावना और उत्साह को बढ़ावा देने वाली साबित हुई।  

भावुक पल: स्व. निशांत बंसल को दी गई हृदयस्पर्शी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम की शुरुआत में एक भावुक क्षण आया जब समिति के पूर्व संरक्षक स्व. निशांत बंसल (मोनू) को याद किया गया। सभी उपस्थितों ने मौन रखकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके भाई विकास बंसल (विक्की) को मंच पर बुलाकर पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथियों ने कहा, "निशांत जी की विरासत को आगे बढ़ाना हमारा कर्तव्य है, उनके जैसे सेवाभावी व्यक्तित्व सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।" यह पल सभी की आंखों को नम कर गया।  

खिचड़ी प्रसाद ने जोड़ा भक्ति का स्वाद, श्रद्धालुओं ने लिया भरपूर आनंद  

प्रतियोगिता से पहले शहर के सेवाभावी युवाओं ने श्री कृष्ण को भोग लगाकर खिचड़ी प्रसाद की व्यवस्था की। देर शाम तक वितरित इस प्रसाद का हजारों श्रद्धालुओं ने आनंद उठाया, जो उत्सव की मिठास को दोगुना कर गया। इस नेक कार्य में युवा टीम की सक्रियता सराहनीय रही।  

सफलता के पीछे युवा शक्ति और सेवा भाव की मिसाल

इस भव्य आयोजन की सफलता में भाजपा युवा जिला मंत्री संस्कार अग्रवाल, पार्षद अजय सिंह, संतोष गुप्ता, शिवशंकर साहू, यश अग्रवाल सहित युवा टीम की मेहनत अहम रही। साथ ही मां कुदरगढ़ी सेवा परिवार के प्रमुख पवन अग्रवाल (पिंकू), विकास अग्रवाल (नीटू), नलिन जिंदल, पंकज चौबे, राजेश मित्तल, अवधेश गोयल और अन्य सदस्यों ने दिन-रात एक कर इसे यादगार बनाया। ऐसे आयोजन शहर की सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करते हैं और युवाओं को सकारात्मक दिशा देते हैं।