सरगुजा के तीन नेटबॉल सितारों का राष्ट्रीय मंच पर चयन, इंदौर में दिखाएंगे दम

सरगुजा के तीन नेटबॉल सितारों का राष्ट्रीय मंच पर चयन, इंदौर में दिखाएंगे दम

अम्बिकापुर, 24 मई 2025। सरगुजा जिला नेटबॉल संघ के तीन होनहार खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की सब-जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। यह प्रतियोगिता 25 से 28 मई तक मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित होगी, जहां ये युवा प्रतिभाएं अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने को तैयार हैं। चयनित खिलाड़ियों में बालक वर्ग से ओम प्रकाश यादव और बालिका वर्ग से सिमरन भगत व अंकिता गुप्ता शामिल हैं। राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि इन खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। यह तीनों खिलाड़ी नियमित रूप से अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम के बास्केटबॉल ग्राउंड में कड़ा अभ्यास करते हैं, जिसका नतीजा अब राष्ट्रीय मंच पर उनके चयन के रूप में सामने आया है।  सरगुजा जिला नेटबॉल संघ के सचिव रजत सिंह, सौरभ सिन्हा, गौरव सिंह, के.पी. सिंह और खुशबु गुप्ता सहित जिला नेटबॉल संघ और सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ परिवार ने इन खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। संघ ने उम्मीद जताई कि ये खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सरगुजा और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे।  

इंदौर में दिखेगा सरगुजा का दम  

इंदौर में होने वाली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश भर के युवा नेटबॉल खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। सरगुजा के इन तीन खिलाड़ियों से उम्मीद है कि वे अपनी मेहनत और लगन से न केवल व्यक्तिगत स्तर पर बल्कि टीम के लिए भी शानदार प्रदर्शन करेंगे। जिला नेटबॉल संघ ने इन खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके अभ्यास और समर्पण की सराहना की है।