सरगुजा पुलिस की अनुशासित पहल: थाना-चौकियों में जनरल परेड का आयोजन

सरगुजा पुलिस की अनुशासित पहल: थाना-चौकियों में जनरल परेड का आयोजन
सरगुजा पुलिस की अनुशासित पहल: थाना-चौकियों में जनरल परेड का आयोजन

अम्बिकापुर। सरगुजा जिले में पुलिस बल को अनुशासित और कार्यकुशल बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आईपीएस राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को सभी थाना-चौकियों में जनरल परेड का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में मंगलवार को थाना कमलेश्वरपुर, चौकी केदमा और चौकी केरजू में जनरल परेड का आयोजन किया गया, जिसमें थाना-चौकी प्रभारियों ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के टर्न-आउट का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

परेड के दौरान थाना-चौकी प्रभारियों ने पुलिस कर्मियों की वेशभूषा की जांच की और साफ-सुथरी वर्दी पहनने पर जोर दिया। साथ ही, थाना परिसर में पुलिसकर्मियों की टोली बनाकर परेड कराई गई और परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर थाना प्रभारियों ने अपने कर्मचारियों के कर्तव्यों की समीक्षा की और आमजनता की सेवा में तत्पर रहने की हिदायत दी। जनरल परेड में थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, केदमा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सेतराम गहिर, केरजू चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक राजेश्वर महंत सहित थाना-चौकी में पदस्थ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। यह पहल पुलिस बल में अनुशासन और कार्यक्षमता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित हो रही है।