सरगुजा पुलिस की कबाड़ गोदामों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, चोरी के सामान पर नकेल कसने की सख्त चेतावनी

सरगुजा पुलिस की कबाड़ गोदामों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, चोरी के सामान पर नकेल कसने की सख्त चेतावनी
सरगुजा पुलिस की कबाड़ गोदामों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, चोरी के सामान पर नकेल कसने की सख्त चेतावनी

अम्बिकापुर, 03 अगस्त 2025। शहर में चोरी और अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए सरगुजा पुलिस ने कबाड़ गोदामों पर बड़ी कार्रवाई की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आईपीएस राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में कोतवाली, गांधीनगर मणीपुर थाना, सीतापुर पुलिस थाना की संयुक्त टीमों ने रविवार सुबह शहर और आसपास के सभी छोटे-बड़े कबाड़ गोदामों पर औचक छापेमारी की। इस दौरान गोदामों में रखे सामानों की गहन जांच की गई और कबाड़ व्यापारियों को अनाधिकृत गतिविधियों में शामिल होने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। वहीं दूसरी तरफ पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से कबाड़ व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। शहर में चोरी की घटनाओं को नियंत्रित करने और अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए यह अभियान एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाइयां जारी रहेंगी ताकि शहर में कानून-व्यवस्था बनी रहे। 

सुबह-सुबह पुलिस की दबिश, दस्तावेजों की हुई पड़ताल

पुलिस की टीमें सुबह के पहले पहर ही कबाड़ गोदामों पर पहुंचीं और वहां रखे सामानों की बारीकी से जांच की। गोदाम संचालकों से लाइसेंस, रजिस्टर, खरीद-बिक्री का विवरण और ग्राहकों की पहचान से संबंधित दस्तावेजों की पड़ताल की गई। पुलिस ने साफ हिदायत दी कि बिना पहचान और रिकॉर्ड के कोई भी सामान न खरीदा जाए। खासकर तार, मोटर पंप, इलेक्ट्रॉनिक सामान, कॉपर और मूर्तियों जैसे सामानों की खरीद-बिक्री का रजिस्टर मेंटेन करने और बेचने वालों के दस्तावेज सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए। 

चोरी के सामान की खरीद-बिक्री पर सख्ती  

एसएसपी आईपीएस राजेश कुमार अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के साथ-साथ चोरी के सामानों की खरीद-फरोख्त पर अंकुश लगाना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। पुलिस ने कबाड़ व्यापारियों को चेताया कि चोरी का सामान खरीदने या बेचने पर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा ताकि अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।

इन अधिकारियों ने निभाई अहम भूमिका  

इस सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली मनीष सिंह परिहार, थाना प्रभारी गांधीनगर प्रदीप जायसवाल, थाना प्रभारी मणीपुर अश्वनी सिंह, सीतापुर पुलिस थाना प्रभारी के साथ-साथ सहायक उप निरीक्षक विजय गुप्ता, मनोज सिंह, अभिषेक दुबे, विपिन तिवारी, प्रधान आरक्षक सतीश उपाध्याय, आरक्षक अतुल शर्मा, नितिन सिन्हा , दीपक दास सहित अन्य सक्रिय रहे।