सरगुजा पुलिस की संवेदनशील पहल: परिवार परामर्श केंद्र में चार विवादित जोड़ों के बीच बनी सहमति, फिर से सजे आशियाने

सरगुजा पुलिस की संवेदनशील पहल: परिवार परामर्श केंद्र में चार विवादित जोड़ों के बीच बनी सहमति, फिर से सजे आशियाने

अम्बिकापुर 27 अप्रैल 2025।घरेलू कलह से टूटने की कगार पर पहुंचे चार परिवारों में एक बार फिर खुशहाली लौट आई है। महिला थाना अंतर्गत पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में सरगुजा पुलिस की पहल पर पति-पत्नी के बीच सुलह कराई गई। काउंसलरों की टीम ने धैर्य और संवाद के जरिए रिश्तों की डोर को फिर से मजबूत किया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्री राजेश अग्रवाल ने महिला थाना प्रभारी को निर्देशित किया था कि पारिवारिक विवादों का स्थायी समाधान संवाद के जरिये कराया जाए। इसी क्रम में परामर्श केंद्र में चार अलग-अलग मामलों में काउंसलिंग कराई गई, जहां दोनों पक्षों को शांत वातावरण में अपनी बातें रखने का अवसर दिया गया। अधिकांश विवाद आपसी गलतफहमियों और छोटे-मोटे मतभेदों के चलते उत्पन्न हुए थे।

दोनों पक्षों को बराबर सुना गया, समाधान पर दिया बल

परामर्श केंद्र की टीम — उप निरीक्षक सुनीता भारद्वाज, काउंसलर मीरा शुक्ला, आशा उपाध्याय, प्रधान आरक्षक संतोष गुप्ता, महिला आरक्षक रीना दास, दिव्या और आरक्षक किशोर तिवारी — ने दोनों पक्षों की समस्याओं को गहराई से सुना और संयम के साथ समाधान की राह निकाली।टीम ने समझाइश दी कि रिश्ते संवाद और विश्वास से चलते हैं, नाराजगी और गलतफहमियां दूर करने से ही परिवार टिकते हैं। पति-पत्नी ने भी आपसी सहमति से रिश्ते को नया मौका देने का निर्णय लिया।

पुलिस की पहल से लौटी मुस्कान

चारों मामलों में पति-पत्नी एक-दूसरे को समझने का वादा करते हुए साथ रहने के लिए तैयार हुए। पुलिस की इस संवेदनशील पहल से न केवल चार परिवार बचाए जा सके, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी गया कि संवाद से बड़े से बड़ा विवाद सुलझाया जा सकता है।