सहकारी समिति पर कृषि विभाग की सख्त कार्रवाई, अधिक दर पर यूरिया बिक्री पर स्टॉक जब्त, गोदाम सील
अम्बिकापुर। किसानों को निर्धारित दरों पर गुणवत्तायुक्त उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध कृषि विभाग ने श्री बहुउद्देशीय सहकारी समिति, सकालो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। समिति द्वारा यूरिया को 600 रुपये प्रति बोरी की दर से बेचे जाने की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विभाग ने समिति के गोदाम को सील कर दिया और स्टॉक जब्त कर लिया। यह दर शासन द्वारा निर्धारित अधिकतम मूल्य से कहीं अधिक थी।संचालक कृषि राहुल देव, संयुक्त संचालक यशवंत केराम, कलेक्टर विलास भोस्कर और उप संचालक पीतांबर सिंह दीवान के मार्गदर्शन में गठित टीम ने जांच में पाया कि समिति उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 का उल्लंघन कर रही थी। जांच के दौरान कच्चे दस्तावेजों और किसानों के बयानों से अनियमितताएं सामने आईं।विभाग ने समिति को नोटिस जारी कर उर्वरक बिक्री पर तत्काल रोक लगा दी। गोदाम का पंचनामा बनाकर उसे सील कर दिया गया। कार्रवाई में उर्वरक निरीक्षक सोहन भगत, अजय बड़ा, श्रीमती श्वेता पटेल, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दीपक कश्यप, हिमांशु गुप्ता, विनोद पैकरा और सकालो उपसरपंच भोला चंद्र टेकाम मौजूद रहे।कृषि विभाग ने स्पष्ट किया कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए ऐसी अनियमितताओं पर सतत निगरानी और कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।