सहायक औषधि नियंत्रक रविंद्र गेंदले ने संभाला कार्यभार, केमिस्ट परिवार ने किया जोरदार स्वागत
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले में नए सहायक औषधि नियंत्रक रविंद्र कुमार गेंदले ने बुधवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर सरगुजा केमिस्ट परिवार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत समारोह में संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने श्री गेंदले के साथ विचार साझा किए और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
संघ के संरक्षक अमित मिंटू अग्रवाल ने विश्वास जताया कि श्री गेंदले पारदर्शी और जनहित में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि नए औषधि नियंत्रक के नेतृत्व में केमिस्ट परिवार की समस्याओं का समाधान होगा। हम उनके साथ पूर्ण सहयोग के लिए तत्पर हैं।"। स्वागत समारोह में सुदामा बंसल, नरेंद्र विश्वकर्मा, सचिन केडिया, रामानंद जायसवाल, आशीष अग्रवाल, प्रकाश श्रीवास्तव सहित कई केमिस्ट सदस्य मौजूद रहे। ड्रग इंस्पेक्टर अनिल पैंकरा और अमरेश तिर्की ने भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।केमिस्ट परिवार ने एक स्वर में कहा कि श्री गेंदले के नेतृत्व में औषधि प्रशासन में सकारात्मक बदलाव आएंगे, जिसका लाभ न केवल केमिस्ट समुदाय को, बल्कि आम जनता को भी मिलेगा। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य और सफल कार्यकाल की कामना की।