साइबर अपराध, यातायात सुरक्षा और नशामुक्ति पर कॉलेज में जागरूकता कार्यशाला, एसपी आईपीएस वैभव बैंकर ने छात्रों को दी प्रेरणा

साइबर अपराध, यातायात सुरक्षा और नशामुक्ति पर  कॉलेज में जागरूकता कार्यशाला, एसपी आईपीएस वैभव बैंकर ने छात्रों को दी प्रेरणा
साइबर अपराध, यातायात सुरक्षा और नशामुक्ति पर  कॉलेज में जागरूकता कार्यशाला, एसपी आईपीएस वैभव बैंकर ने छात्रों को दी प्रेरणा

बलरामपुर, 23 अगस्त 2025। शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय, वाड्रफनगर, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में शुक्रवार को साइबर अपराध, यातायात सुरक्षा और नशामुक्ति पर एक प्रभावशाली जागरूकता कार्यशाला ने सैकड़ों छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। पुलिस अधीक्षक आईपीएस वैभव बैंकर की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम ने जागरूकता के साथ-साथ युवाओं में नई ऊर्जा का संचार किया। वहीं दूसरी तरफ यह कार्यशाला न केवल जागरूकता का मंच बनी, बल्कि युवाओं को सुरक्षित, सजग और प्रेरित जीवन की ओर ले जाने वाला एक प्रेरणादायी कदम साबित हुई।

साइबर ठगी से बचाव की सशक्त अपील 

मुख्य वक्ता पुलिस अधीक्षक आईपीएस वैभव बैंकर ने डिजिटल युग में साइबर अपराधों की बढ़ती चुनौतियों पर गंभीर चेतावनी दी। उन्होंने ऑनलाइन ठगी और डिजिटल अरेस्ट से बचने के लिए सुरक्षित पासवर्ड, OTP गोपनीयता और संदिग्ध लिंक से दूरी बनाने की सलाह दी। साइबर शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी साझा कर छात्रों को सशक्त बनाया। 

नशामुक्ति और सुरक्षित ड्राइविंग का मंत्र 

SP ने नशे की लत को सामाजिक बुराई बताते हुए इसके मानसिक, शारीरिक और सामाजिक दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं से नशामुक्त जीवन की शपथ लेने का आह्वान किया। साथ ही, यातायात नियमों का पालन, हेलमेट और सीटबेल्ट के उपयोग, गति सीमा का ध्यान रखने और सड़क संकेतों का सम्मान करने की जोरदार अपील की, ताकि सड़क हादसों पर लगाम लग सके। 

UPSC अनुभव से प्रेरणा, सपनों को दी उड़ान  

SP बैंकर ने अपने UPSC सफर के अनुभव साझा कर छात्रों में जोश भरा। उन्होंने परीक्षा की तैयारी के लिए अनुशासन, मेहनत और रणनीति के गुर सिखाए, साथ ही युवाओं को इस प्रतिष्ठित परीक्षा में उतरने के लिए प्रेरित किया। उनकी प्रेरक बातों ने छात्रों में नया आत्मविश्वास जगाया। 

मां सरस्वती के आशीर्वाद से शुरू, वृक्षारोपण के साथ समापन 

कार्यशाला की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया और अंत में आभार जताते हुए इस आयोजन को विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण और सामाजिक जागरूकता का मजबूत आधार बताया। कार्यक्रम के समापन पर SP ने कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दरम्यान कमलेश परमार, कॉलेज के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, व्याख्याता और सैकड़ों छात्र-छात्राओं की मौजूदगी ने कार्यक्रम को यादगार बनाया।