साफ वर्दी, चुस्त चाल और अनुशासित कदमों के साथ दिखा पुलिस का परफेक्ट परेड— डीआईजी बोले, यही पहचान है सजग बल की
सूरजपुर 25 अप्रैल 2025। रिजर्व पुलिस लाइन सूरजपुर में शुक्रवार को परेड ग्राउंड कुछ अलग ही नजारा पेश कर रहा था। जवानों की कदमताल, उनके अनुशासन और चुस्त वर्दी ने ऐसा समां बांधा कि खुद डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने परेड की सलामी लेते हुए तारीफों के पुल बांध दिए।परेड में शामिल जवानों की वर्दी, चाल और आत्मविश्वास ने सबका ध्यान खींचा। जिन्होंने टर्नआउट बेहतर रखा, उन्हें मौके पर ही पुरस्कृत किया गया। वहीं जिनकी वर्दी गंदी मिली या अनुशासन में कमी पाई गई, उन्हें फटकार भी लगी। डीआईजी ने साफ कह दिया— “एकरूपता और अनुशासन ही पुलिस बल की असली पहचान है।”
ड्रिल से आता है समर्पण और सजगता
डीआईजी ठाकुर ने कहा, “परेड केवल अभ्यास नहीं, बल्कि मानसिक और शारीरिक फिटनेस की परीक्षा है। एकरूपता बनाए रखने और हर परिस्थिति में तत्पर रहने के लिए ये बेहद जरूरी है।” उन्होंने जवानों को निर्देश दिया कि वे साफ-सुथरी वर्दी में रहें और हमेशा अलर्ट मूड में ड्यूटी करें।
समस्याएं सुनीं, समाधान का दिया भरोसा
परेड के बाद डीआईजी ने जवानों से मुलाकात की और व्यक्तिगत व विभागीय समस्याएं सुनीं। मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश भी दिए।