सावधान बेपरवाही तब्दील हो सकता हैं एफआईआर में :सड़कों पर घूम रहे मवेशियों के मालिकों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, दो के खिलाफ केस दर्ज
सूरजपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर मवेशियों के खुले घूमने से सड़क हादसों और यातायात जाम की बढ़ती समस्या को काबू करने के लिए सूरजपुर पुलिस ने कमर कस ली है। विश्रामपुर पुलिस ने एनएच-43 और अंबेडकर चौक के पास गौवंश को रेडियम पट्टी लगाने के दौरान दो मवेशी मालिकों को पकड़ा और उनके खिलाफ कड़ा कानूनी कदम उठाया। उक्ताशय पर बताया गया है कि टैग नंबर के जरिए मवेशी मालिकों की शिनाख्त कर तेजन प्रसाद राजवाड़े निवासी हर्राटिकरा और चंद्रेश्वर राजवाड़े, जयनगर के रूप में हुई। पूर्व में भी पुलिस द्वारा मवेशी खुले में नहीं छोड़ने की अपील जारी करने के बाद भी लापरवाही बरकरार रखने पर दोनों के खिलाफ धारा 285 और 291 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर सूरजपुर पुलिस ने सख्त संदेश दिया है। वहीं दूसरी तरफ इस कार्रवाई से एक दफा फिर से पुलिस की चेतावनी जाहिर होती है कि सड़कों पर मवेशी ना छोड़े वरना लापरवाही पर अब कठोर कार्रवाई होगी बहरहाल आपको बताते चलें कि इस मुहिम का मकसद है यातायात को निर्बाध रखना और लोगों की सुरक्षा करना है।